भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (RishabH pant) के पीछे पूरी दुनिया पड़ी हुई है. पूर्व क्रिकेटरों ने ऋषभ पंत की मीडिया से ज्यादा आलोचना की है. यहां तक कि टीम के कोच रवि शास्त्री और बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भी एक समय पंत के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था. बहरहाल, विंडीज के साथ शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनका समर्थन किया है. विराट ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत की काबिलियत में पूरा भरोसा है और हम उनका पूरा समर्थन करेंगे. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज (Ind vs Wi T20I) खेलनी है जिसका पहला मैच (1st T20) यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा।मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम निश्चित तौर पर पंत की काबिलियत में विश्वास रखते हैं. जैसा आप कहते हैं, यह खिलाड़ी की भी जिम्मेदारी होती है कि वह अच्छा करे, लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें जरूरी समर्थन दें. उन्हें समर्थन मिलना चाहिए और अगर नहीं मिलता है तो यह अच्छा नहीं होगा."कोहली ने पंत को लेकर टीम के उकप्तान रोहित शर्मा की बात का साथ देते हुए कहा, "जैसा रोहित ने हाल ही में कहा था, उन्हें अकेला छोड़ने की जरूरत है. वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं. एक बार वह लय में आ जाएंगे तो आप उनका अलग रूप देखेंगे. उन्हें यह कहकर अकेला नहीं छोड़ा जा सकता कि वह अच्छा नहीं कर रहे हैं."पंत ने जब से सीमित ओवरों में धोनी की जगह ली है वह अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. विकेटकीपिंग से लेकर बल्लेबाजी तक वह बच्चों जैसी गलतियां कर आलोचनाओं का शिकार होते आए हैं.
विराट कोहली ने किया ऋषभ पंत का समर्थन और कारण भी बताया