जेएनवीयू: नियमित कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर काम बंद किया, आज से शुरू होगी तालाबंदी

जेएनवीयू के कर्मचारियों ने बकाया वेतन के खिलाफ गुरुवार को तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। कर्मचारी संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि लंबे समय से विवि की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। जनवरी का एक सप्ताह चला गया है लेकिन वेतन खातों में नहीं आया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले विवि के कुलपति और रजिस्ट्रार को दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन वेतन नहीं आया है। विवि प्रशासन के खिलाफ अब गुरुवार से तालाबंदी की जाएगी। कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को रजिस्ट्रार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और तालाबंदी की चेतावनी दी।

जेएनयू घटना के विरोध में जेएनवीयू में प्रदर्शन

जोधपुर | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्टूडेंट्स के साथ हुई मारपीट की घटना के खिलाफ बुधवार को एसएफआई के बैनर तले नया परिसर के बाहर प्रदर्शन किया गया। एसएफआई विवि इकाई सचिव राकेश गुलसर व जिला सहसंयोजक अनुज परिहार ने बताया कि सरकारी संरक्षण में फैल रहे आतंक के खिलाफ नारों के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जेएनयू अकेला नहीं है। जेएनवीयू के मुख्यद्वार पर हुई सभा में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एचआर भाटी ने कहा कि जेएनयू में हुआ हमला सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा था जो केंद्र सरकार के इशारों पर अंजाम दिया गया।