शहर के एक युवक को झांसे में ले राजस्थान बोर्ड की बजाय गुजरात स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ ओपन स्कूलिंग से गुजरात भेज 12वीं की परीक्षा करवा डाली। जब युवक ने गुजरात जाने पर विरोध किया तो स्कूल संचालक ने राजस्थान बोर्ड की परीक्षा गुजरात में होना बताया और विश्वास में ले उसे गुजरात भेज 12वीं की परीक्षा दिलवा दी। साल 2017 में बावड़ी के जोइंतला हाल हॉस्टल नंबर तीन में रहने वाले युवक रूपसिंह पुत्र भंवरसिंह की ओर से कोर्ट में गुहार लगाई गई। कोर्ट के इस्तगासा से रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ। इसमें बताया कि बनाड रोड स्थित शांति पेट्रोल पंप के सामने न्यू गैलेक्सी स्कूल संचालक किशन सिंह के पास रूपसिंह साल 2017 में 12वीं में प्रवेश के लिए गया था। उन्होंने 11 हजार रुपए लिए और राजस्थान बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दिलवाने की बात कही। स्कूल संचालक ने इसकी रसीद भी नहीं दी और प्रवेश पत्र गुजरात का थमा दिया। कहा कि ये परीक्षा राजस्थान बोर्ड की ही है, जो गुजरात में हो रही है। इस पर युवक वहां जाकर ओपन स्कूलिंग की परीक्षा दे आया। जब उसकी अंक तालिका आई तो पता चला कि उसके साथ धोखा हो गया है। मामले में अब रातानाडा पुलिस जांच में जुटी है।
रातानाडा थाने में हुआ स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
राजस्थान बोर्ड का झांसा दे गुजरात ओपन स्कूलिंग से करवाई 12वीं परीक्षा, केस दर्ज