कुएं में गिरे युवक को बचाने के प्रयास में भाई भी गिरा, पुलिस ने दोनों को सकुशल बाहर निकाला

 पाल बालाजी क्षेत्र में सोमवार देर रात कुएं में गिरे दो युवकों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया। अंधेर में एक युवक सुखे कुएं में जा गिरा। कुएं के अंदर से वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। उसे बाहर निकालने के प्रयास में उसका चचेरा भाई भी कुएं में जा गिरा। दोनों के मदद के लिए चिल्लाने पर कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस ने दोनों के बाहर निकाला। इसमें से एक युवक के हल्की चोट आई है। 



पुलिस ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के निकट एक सूखा कुआं है। इस कुएं की मुंडेर टूटी हुई है। कल देर रात एक युवक वहां से निकलते समय रात के अंधेरे में कुएं को देख नहीं पाया और उसके अंदर जा गिरा। अंदर गिरने पर वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। इस पर उसका चचेरा भाई मौके पर पहुंचा और उसने अपने भाई को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस प्रयास में वह भी अंदर जा गिरा। दोनों के अंदर से चिल्लाने पर निकट ही रहने वाले कुछ लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने एक व्यक्ति को रस्सी के सहारे अंदर उतारा और दोनों को बारी-बारी से बाहर निकाल लिया। दोनों युवक सकुशल है, हालांकि एक युवक के हल्की चोट आई है।